दिसंबर में बढ़ी कारों की बिक्री - Zee News हिंदी

दिसंबर में बढ़ी कारों की बिक्री

नई दिल्ली : वर्ष के आखिरी महीने में वाहनों की कम बिक्री के सामान्य रुख के उलट इस बार वाहनों की बिक्री बढ़ी है। हुंदै, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकार्प और बजाज के बिक्री आंकड़े दिसंबर 2011 में बेहतर रहे हैं। हालांकि, देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री में लगातार सातवें महीने गिरावट रही।

 

दिसंबर में बिक्री आम तौर पर कम रहती है क्योंकि ग्राहक नई खरीदारी से बचते हैं क्योंकि दिसंबर में वाहन लेने पर एक महीने बाद ही नया साल शुरु हो जाता है ऐसे में पुन:-बिक्री में पिछले साल का विचार आने पर ग्राहक को नुकसान होता है।

 

उद्योग का मानना है कि बिक्री में तेजी इस वजह से आई होगी क्योंकि सभी प्रमुख वाहन कंपनियों ने जनवरी से अपने सभी माडल के दाम बढ़ाने की घोषणा की थी। दिसंबर के कार बिक्री आंकड़ों से एक बार फिर औद्योगिक गतिविधियों में सुधार की उम्मीद जगी है।

 

मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री दिसंबर में 13.4 फीसद गिरकर 77,475 वाहन रह गई जबकि पिछले साल इसी महीने के दौरान 89,469 वाहनों की बिक्री हुई थी।

 

हालांकि, इसकी प्रतिद्वंद्वी और दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की घरेलू बिक्री 12.8 फीसद बढ़कर 29,516 वाहनों की हो गई जो पिछले साल की समान अवधि में 26,168 वाहनों की हो गई।

 

प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए एचएमआईएल के निदेशक (विपणन एवं बिक्री) अरविंद सक्सेना ने कहा, दिसंबर में 12.8 फीसद की वृद्धि से हमें ऐसे साल में थोड़ा खुश होने का मौका मिला है जिसमें उम्मीद से कम बिक्री रही हैं। हमें निकट भविष्य में बाजार में उछाल की उम्मीद नहीं है। प्रमुख घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स की बिक्री पिछले महीने 46.79 फीसदी बढ़कर 28,916 वाहनों की हो गई जो कि पिछले साल इसी महीने 19,699 वाहन रही थी।

एक अन्य वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू सवारी वाहन बिक्री 23.97 फीसद बढकर 19,341 हो गई जो पिछले साल की समान अवधि में यह 15,601 का थी।

 

टोयोटा किलरेस्कर मोटर की बिक्री दोगुनी से ज्यादा बढ़कर 15,948 हो गई जो पिछले साल 6,362 थी।
कार निर्माता जनरल मोटर्स इंडिया की वृद्धि दर 6.74 फीसदी बढ़कर 9,039 वाहन हो गई जो पिछले साल की समान अवधि में 8,468 वाहन थी।

 

इसी तरह फोर्ड इंडिया की बिक्री भी दिसंबर 2011 के दौरान 39 फीसदी बढ़ी और इस दौरान 5,979 वाहनों की बिक्री हुई जबकि 2010 के उक्त महीने में 4,301 थी। निसान मोटर की बिक्री 44.57 फीसदी बढ़कर 1,596 वाहन हो गई जबकि दिसंबर 2010 में 1,104 वाहन थी।

 

इस बीच थाईलैंड में आई बाद के कारण कलपुर्जे की आूपर्ति बाधित होने के कारण होंडा सियेल कार्स इंडिया ने दिसंबर में सिर्फ 1,072 कारें बेचीं। दोपहिया वाहन खंड में देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकार्प ने इस महीने 7.8 फीसदी अधिक यानि 5,40,276 वाहन की ब्रिकी की पिछले साल की समान अवधि में यह 5,01,111 वाहनों की बिक्री हुई थी।

 

प्रतिद्वंद्वी कंपनी बजाज आटो की मोटरसाईकल की बिक्री 8.22 फीसदी बढ़कर 2,63,699 वाहनों की हो गई जो पिछले साल की समान अवधि में 2,43,675 वाहन की थी। इधर टीवीएस मोटर कंपनी की दोपहिया वाहनों की बिक्री घटकर 1,67,905 वाहनों की हुई जो पिछले साल की समान अवधि में 1,68,359 थी।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 3, 2012, 00:28

comments powered by Disqus