दीर्घावधि की वृद्धि को मूल्यों में स्थिरता जरूरी: सुब्बाराव

दीर्घावधि की वृद्धि को मूल्यों में स्थिरता जरूरी: सुब्बाराव

दीर्घावधि की वृद्धि को मूल्यों में स्थिरता जरूरी: सुब्बाराव मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव ने कहा है कि दीर्घावधि में टिकाउ वृद्धि के लिए मूल्यों में स्थिरता जरूरी है। इससे निवेशकों और उपभोक्ताओं को जानकारी के आधार पर फैसले लेने में मदद मिलेगी।

मारीशस में एक साप्ताहिक पत्रिका के साथ साक्षात्कार में सुब्बाराव ने कहा कि मध्यम से दीर्घावधि में निवेशकों और उपभोक्ताओं को चयन का विकल्प देने के लिए मूल्यों में स्थिरता जरूरी है। यह वृद्धि को प्रोत्साहन देने के लिए एक अनिवार्य शर्त है।

भारत के समक्ष मौजूद आर्थिक चुनौतियों का उल्लेख करते हुए सुब्बाराव ने कहा कि 2012-13 में वृद्धि दर पिछले एक दशक के निचले स्तर पर रहेगी। महंगाई अपने उंचे स्तर से नीचे आ चुकी है, लेकिन अभी यह काफी ऊंची है। इस साल हमारा चालू खाते का घाटा ऐतिहासिक रूप से सबसे अधिक रहेगा।

हालांकि, रिजर्व बैंक गवर्नर ने कहा कि भारत के विकास की कहानी बेहतर स्थिति में है और वृद्धि के सभी तत्व कायम हैं। यदि हम अभी से सही चीजें करेंगे, तो हम वादों को वास्तविकता में बदल सकेंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 4, 2013, 23:37

comments powered by Disqus