Last Updated: Monday, January 9, 2012, 09:04
लॉस वेगास: सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एसर ने दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप पेश किया है। हालांकि कंपनी ने कीमत के बारे में कुछ नहीं बताया है। इसके बारे में वह आने वाले दिनों खुलासा करेगी।
ताइवान की कंप्यूटर कंपनी एसर एस्पायर 5 मॉडल का निर्यात इस साल दूसरी तिमाही से शुरू करेगी।
क्रिएटिव स्ट्रैटजिस के विश्लेषक टिम बाजारिन ने कहा, ‘एस 5 काफी महत्वपूर्ण है। यह अत्यंत पतला और हल्का है। यह दूसरे लैपटॉप कारोबारियों के लिए मानक तय करता है।’’ इस लैपटॉप का स्क्रीन 34 सेमी है और वजन 1.35 किलोग्राम (तीन पाउंड) से भी कम है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 17:07