दुनिया में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 6.3 अरब

दुनिया में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 6.3 अरब

नई दिल्ली : दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी एरिक्सन की एक रपट के अनुसार भारत और चीन में बढ़ते बाजार के चलते वैश्विक स्तर पर मोबाइल ग्राहकों की संख्या पिछले साल बढ़कर लगभग 6.3 अरब हो गई। सालाना आधार पर यह लगभग 9 प्रतिशत की वृद्धि दिखाती है।

एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट के अनुसार 2012 में चीन में कुल मोबाइल ग्राहक 1.26 अरब तथा भारत में 71.3 करोड़ रहे। साल 2012 की चौथी तिमाही में शुद्ध बढोतरी 14 करोड़ रही। रपट में कहा गया है, `वैश्विक मोबाइल घनत्व 2012 की चौथी तिमाही में बढ़कर 89 प्रतिशत हो गया और इस समय कुल मोबाइल ग्राहक लगभग 6.3 अरब हैं। हालांकि ग्राहकों की वास्तविक संख्या 4.4 अरब होगी क्योंकि अनेक लोगों के पास कई नंबर होंगे।`

इस दौरान भारत में 1.1 करोड़ नये ग्राहक बने। चीन इस लिहाज से पहले नंबर पर रहा। रपट में कहा गया है कि 2012 में कुल बिके मोबाइल फोन में से 40 प्रतिशत स्मार्टफोन थे जबकि 2011 में यह प्रतिशत 30 प्रतिशत था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 10, 2013, 12:41

comments powered by Disqus