Last Updated: Wednesday, April 3, 2013, 15:54
दुबई : मांग की तेजी बरकरार रहने से 2013 के शुरुआती महीनों में दुबई की जमीन जायजाद की कीमत में बढ़ोतरी बनी रही। एस्टेको प्रॉपर्टी मैनेजमेंट की रपट के अनुसार 2013 के मार्च में समाप्त तीन माह के दौरान यहां के अपार्टमेंट्स की बिक्री में 12 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी। यहां की अपार्टमेंट्स बिक्री में सालाना आधार पर 27 फीसद की वृद्धि बरकरार है।
इसी प्रकार विला की बिक्री भी 2013 की पहली तिमाही में पांच फीसदी बढ़ गयी। पिछले 12 माह के दौरान यहां की विला बिक्री में 24 फीसदी की बढ़ोतरी आयी। इसी प्रकार किराये की जमीन जायजाद परिप्रेक्ष्य में भी किराये वाले विलाओं में 19 से 21 फीसदी तक की वृद्धि रही। जबकि 2012 में इसमें तीन से चार फीसदी की ही वृद्धि हुई थी।
अस्टेको प्रॉपर्टी मैनेजमेंट की रपट में कहा गया, ‘कुल मिलाकर यहां की जमीन जायजाद क्षेत्र का परिदृष्य सकारात्मक और वृद्धि वाला रहा। इसका मतलब यह भी है कि कुछ किरायेदार और खरीदारों के कारण कुछ खास स्थानों की जमीन जायजाद की कीमतें बढेंगीं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 3, 2013, 15:54