Last Updated: Monday, October 1, 2012, 15:49
दुबई : मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में दुबई में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) करने वाले प्रमुख देशों में भारत भी शामिल है। दुबई में एफडीआई वाले शीर्ष दस देशों में भारत सहित अमेरिका, ब्रिटेन, सउदी अरब, कतर, जर्मनी, स्विटजरलैंड तथा फ्रांस है।
इन देशों में जनवरी जून के दौरान दुबई में 83 परियोजनाओं में कुूल मिलाकर 4.2 अरब डालर का निवेश किया। यह दुबई में कुल एफडीआई का 94 प्रतिशत है। एफडीआई परियोजनाओं में ब्रिटेन व भारत का हिस्सा 29 प्रतिशत है।
दुबई एफडीआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी फहद अल गेरगावी ने कहा कि अधिक से अधिक कंपनियां तथा निवेशक अब दुबई में उपलब्ध वृद्धि अवसरों से प्रभावित हैं। इस साल की पहली छमाही में दुबई में 113 कंपनियों ने 115 एफडीआई परियोजनाएं शुरू कीं। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 1, 2012, 15:49