Last Updated: Wednesday, August 15, 2012, 19:11
दुबई : यहां फ्रीहोल्ड परियोजनाओं में संपत्ति खरीदने वाले विदेशी निवेशकों में भारतीयों का दबदबा कायम है। विदेशी स्वामित्व नियमन लागू होने के बाद से भारतीयों ने संपत्ति खरीद में अपना वर्चस्व बनाए रखा है। दुबई भूमि विभाग स्थित रीयल एस्टेट इनवेस्टमेंट प्रमोशन एंड मैनेजमेंट सेंटर के मुताबिक, भारतीय निवेशकों ने 5,670 करोड़ रुपये मूल्य की कुल 2,153 संपत्तियां खरीदी हैं। वहीं दूसरी ओर, 4,400 करोड़ रुपये के मूल्य की 1,814 संपत्तियों की खरीद के साथ पाकिस्तानी दूसरे पायदान पर हैं।
अनुसंधान के मुताबिक, रीयल एस्टेट क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का कुल मूल्य 33,300 करोड़ रुपये का स्तर पार कर गया है। यह निवेश 2012 की पहली छमाही में विभिन्न देशों के निवेशकों द्वारा भवन, भूमि, अपार्टमेंट और रिहाइशी विला सहित 12,875 संपत्तियों को खरीदने में किया गया।
रीयल एस्टेट इनवेस्टमेंट प्रमोशन एंड मैनेजमेंट सेंटर की चेयरपर्सन मजीदा अली राशिद ने कहा कि रीयल एस्टेट क्षेत्र पिछले दो साल में दिन दूनी रात चौगुनी रफ्तार से बढ़ रहा है। यह बाजार अधिक संख्या में विदेशी निवेशकों को आकर्षित कर रहा है, जिससे मजबूत राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था और जबरदस्त वृद्धि की संभावना का संकेत मिलता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 15, 2012, 19:11