Last Updated: Thursday, March 22, 2012, 09:18
दुबई: सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया 25 मार्च को दुबई और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के बीच एक नयी दैनिक उड़ान सेवा शुरु करेगी।
एयर इंडिया के क्षेत्रीय मैनेजर अभय पाठक ने यह जानकारी दी। अबु धाबी में आयोजित एक कार्यक्रम में पाठक ने अलग से कहा कि इस क्षेत्र में एयर इंडिया की सेवाएं सुधार रही हैं। उन्होंने कहा कि इस साल अबतक पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले हमारी आमदनी में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 22, 2012, 14:48