दूरसंचार कंपनियों पर 30000 करोड़ रुपये शुल्क बकाया

दूरसंचार कंपनियों पर 30000 करोड़ रुपये शुल्क बकाया

नई दिल्ली : बीएसएनएल और भारती एयरटेल सहित दूरसंचार कंपनियों पर स्पेक्ट्रम शुल्क के रूप में 30,158.05 करोड़ रुपये का बकाया है। स्पेक्ट्रम शुल्क में एकमुश्त फीस और उपयोग शुल्क शामिल है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार जीएसएम कंपनियों पर स्पेक्ट्रम शुल्क के बतौर पर 25,748.91 करोड़ रुपये का बकाया है जबकि सीडीएमए कंपनियों का बकाया 4,409.14 करोड़ रुपये है। राशि की वसूली के लिए परिचालकों को मांग नोटिस जारी किया गया है।

संचार एवं आईटी मंत्री मिलिंद देवड़ा ने संसद में कहा कि आकलन काम को पूरा करने के बाद मांग नोटिस को जारी किया गया है। देवड़ा ने कहा कि जीएसएम परिचालकों पर एकमुश्त स्पेक्ट्रम शुल्क के बतौर 23,177.66 करोड़ रपये तथा बकाया उपयोग शुल्क के बतौर 2,571.25 करोड़ रुपये बकाया है और जिसमें दंड और ब्याज भी शामिल है।

सीडीएमए कंपनियों के मामले में बकाया एकमुश्त स्पेक्ट्रम शुल्क 2,970.29 करोड़ रुपये और स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क के बतौर 1,438.85 करोड़ रपये बकाया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 16, 2013, 00:04

comments powered by Disqus