Last Updated: Wednesday, April 17, 2013, 13:31
नई दिल्ली : दूरसंचार क्षेत्र कौशल परिषद (टीएसएससी) ने बिजनेस स्किल्स आस्ट्रेलिया (आईबीएसए) तथा ई-ओजेड एनर्जी स्किल्स आस्ट्रेलिया के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत अगले दस साल में 50 लाख लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
टीएसएससी के सीईओ जे. जेना ने यहां कहा, `अगले दस साल में हमें दूरसंचार क्षेत्र में लगभग 50 लाख लोगों को प्रशिक्षण देना होगा और पहले दो साल में एक लाख लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा।` आस्ट्रेलिया इंडिया एल्युकेशन काउंसिल दूरसंचार क्षेत्र में कौशल कार्यबल विकास में सहयोग के विस्तार के लिए काम रही है इसी के चलते इन सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
भारत में आस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त पेट्रिक सकलिंग ने कहा, `भारत ने अगले दशकों में हर साल अपने श्रम बल में 1.2-1.5 करोड़ लोगों को शामिल करने का अनुमान लगाया है। ऐसे में गुणवत्तापरक प्रशिक्षण तथा मानक जरूरी होंगे। ये समझौते इस दिशा में भारत की मदद करेंगे।` (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 17, 2013, 13:31