दूरसंचार ग्राहकों की संख्या 89.80 करोड़ हुई: ट्राई

दूरसंचार ग्राहकों की संख्या 89.80 करोड़ हुई: ट्राई

नई दिल्ली : देश में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या मार्च 2013 में बढ़कर 89.90 करोड़ हो गई जो फरवरी 2012 में 89.20 करोड़ थी।

दूरसंचार नियामक ट्राई के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। ट्राई की मासिक रपट में कहा गया है, देश में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या मार्च 2013 में बढ़कर 89.802 करोड़ हो गई जो फरवरी 2013 में 89.202 करोड़ थी। देश में कुल दूरसंचार घनत्व मार्च 2013 में बढ़कर 73.32 हो गया जो पूर्व महीने में 72.90 था।

आलोच्य तिमाही में कुल वायरलेस ग्राहकों की संख्या बढ़कर 86.78 करोड़ हो गई जो फरवरी में 86.16 करोड़ थी। इस तरह से इसमें 0.71 प्रतिशत की मासिक वृद्धि हुई है।

कुल वायरलेस बाजार में निजी कंपनियों की 87.76 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि दो सार्वजनिक कंपनियों (बीएसएनएल व एमटीएनएल) के पास केवल 12.24 प्रतिशत हिस्सेदारी है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 29, 2013, 23:35

comments powered by Disqus