Last Updated: Thursday, July 12, 2012, 11:48
नई दिल्ली : स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए न्यूनतम सरकारी मूल्य के निर्धारण के मुद्दे पर अधिकार प्राप्त मंत्रिसमूह (ईजीओएम) की पहली 12 जुलाई को होगी। समूह का हाल में पुनर्गठन किया गया है और उसके बाद से इसकी यह पहली बैठक होगी।
यह बैठक रक्षा मंत्री एके एंटनी के साउथ ब्लाक स्थित कार्यालय में होगी। गृहमंत्री पी चिदंबरम समूह के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं और इस सात सदस्यीय समूह में एंटनी भी हैं। सूत्रों ने बताया कि बैठक एंटनी की वरिष्ठता का सम्मान करते हुए उनके कार्यालय में यह बैठक की जाएगी। इस बैठक में 31 अगस्त से पहले होने वाली स्पेक्ट्रम नीलामी से जुड़े मामलों पर फैसला किया जाएगा।
मंत्रिमंडल ने मौजूदा पुरानी कंपनियों पर एक एकमुश्त अतिरिक्त स्पेक्ट्रम शुल्क लगाने के विवादास्पद प्रस्तावों पर फैसला करने का भी अतिरिक्त दायित्व भी दिया गया है। दूरसंचार संबंधी ईजीओएम की बैठक पांच जून के बाद से नहीं हुई है ।इससे पहले पूर्व वित्त मंत्री प्रणव मखुर्जी इसके अध्यक्ष थे। मुखर्जी वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे कर राष्ट्रपति का चुनाव लड़ रहे हैं। पवार को समूह का अध्यक्ष चुना गया था और दो जुलाई को इसकी बैठक होनी थी। लेकिन उन्होंने पूर्व के विवादों को देखते हुए समूह की अध्यक्षता की जिम्मेदारी लेने से हाथ जोड़ लिया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 12, 2012, 11:48