Last Updated: Sunday, June 17, 2012, 12:50
नई दिल्ली: वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता में दूरसंचार पर मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह (ईजीओएम) की बैठक 20 जून को होने की संभावना है जिसमें स्पेक्ट्रम नीलामी संबंधी मुद्दों पर निर्णय किया जाएगा।
इस बैठक में ईजीओएम न्यूनतम मूल्य के बारे में निर्णय कर सकता है जिस पर स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू होगी। सूत्रों ने कहा, ‘मुखर्जी के इस्तीफे से पहले स्पेक्ट्रम नीलामी से संबंद्ध सभी बातों को अंतिम रूप दिये जाने के लिये यह बैठक महत्वपूर्ण है।’
उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने स्पेक्ट्रम नीलामी पूरा करने के लिये 31 अगस्त की समयसीमा तय की है, ऐसे में मुद्दों को इस महीने सुलझाना होगा। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 23 जून को विदेश यात्रा से लौटने के बाद मुखर्जी राष्ट्रपति पद के लिये नामांकन दाखिल करने से पहले पद से इस्तीफा देंगे।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने उद्योग जगत के साथ राय विचार कर एक मेगहाहर्ड्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिये आधार मूल्य 3,622 करोड़ रुपये तथा देश भर में परिचालन के लिये 18,000 करोड़ रुपये की सिफारिश की है।
यह 2008 में तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए राजा के कार्यकाल में स्पेक्ट्रम के लिये किये गये भुगतान की तुलना करीब 10 गुना अधिक है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 17, 2012, 12:50