Last Updated: Tuesday, December 4, 2012, 19:03

नई दिल्ली : दूरसंचार संबंधी मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह की बैठक शुक्रवार को होगी जो हाल में हुई नीलामी में बच गए स्पेक्ट्रम के संबंध में आगे की योजना पर चर्चा करेगा।
दूरसंचार विभाग के सूत्रों ने कहा ‘‘यह (मंत्रिसमूह की बैठक) शुक्रवार को है।’’ वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अध्यक्षता वाली अधिकार प्राप्त समिति की बैठक पिछले महीने दो बार टल चुकी है। इस बैठक में नीलामी में बचे दिल्ली, मुंबई, राजस्थान और कर्नाटक के स्पेक्ट्रम से जुड़ी कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी।
मंत्रिसमूह को इन सेवा क्षेत्रों में स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए न्यूनतम मूल्य पर फैसला करना है। उसे सीडीएमए स्पेक्ट्रम के संबंध में भी फैसला करना है जिसके लिए पिछली नीलामी में एक भी बोली नहीं मिली थी।
हाल में हुई नीलामी में सिर्फ 9,407 करोड़ रुपए की बोलियां मिलीं जबकि उम्मीद कम से कम 28,000 रुपए की बोली की थी।
दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के 900 मेगाहर्ट्ज के साथ 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड की नीलामी का भी प्रस्ताव है लेकिन मंत्रिसमूह को इसके संबंध में अंतिम फैसला करना है।
दूरसंचार कंपनियां 1800 मेगाहर्ट्ज बैंक की बजाय 900 मेगाहर्ट्ज बैंड को तरजीह देती हैं क्योंकि उन्हें कम दूरसंचार टावर लगाने होते हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 4, 2012, 19:03