दूसरी तिमाही में एचडीएफसी का लाभ 18.56 फीसदी बढ़ा

दूसरी तिमाही में एचडीएफसी का लाभ 18.56 फीसदी बढ़ा

दूसरी तिमाही में एचडीएफसी का लाभ 18.56 फीसदी बढ़ामुम्बई : देश के सबसे बड़े कर्जदाता हाउसिंग डेवलपमेंट फायनेंस कारपोरेशन (एचडीएफसी) ने सोमवार को कहा कि उसका लाभ मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में 18.56 फीसदी बढ़कर 1,574.9 करोड़ रुपए हुआ। पिछले साल की समान तिमाही में उसे 1,328.3 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था।

कम्पनी ने एक बयान में कहा कि उसका लाभ मौजूदा कारोबारी साल की पहली छमाही में 21.4 फीसदी बढ़कर 2,850.76 करोड़ रुपए हुआ, जो पिछले कारोबारी साल की पहली छमाही में 2,348.39 करोड़ रुपए था।

आलोच्य तिमाही में समूह की कुल आय बढ़कर 10,462.08 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 5,763.75 करोड़ रुपए थी।

कम्पनी के शेयर बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में 0.21 फीसदी गिरावट के साथ 750.50 रुपए पर बंद हुए। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 22, 2012, 20:47

comments powered by Disqus