देना बैंक का मुनाफा 24 प्रतिशत बढ़ा।dena bank

देना बैंक का मुनाफा 24 प्रतिशत बढ़ा

मुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र के देना बैंक का शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 239.64 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 193.58 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में बैंक ने कहा है कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आमदनी बढ़कर 1,890.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,395.18 करोड़ रुपये रही थी।

वित्त वर्ष की पहली छमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 32.4 प्रतिशत बढ़कर 478.27 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 361.67 करोड़ रुपये था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 6, 2012, 16:19

comments powered by Disqus