Last Updated: Saturday, May 11, 2013, 19:07
नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के देना बैंक का मुनाफा 31 मार्च 2013 को समाप्त तिमाही के दौरान एक साल पहले इसी अवधि की तुलना में आधा घट कर 125.67 करोड़ रुपए हो गया। ऐसा एनपीए और आकस्मिक मद पर धन के प्रावधान की व्यवस्था के कारण हुआ।
बैंक को पिछले वित्त वर्ष 2011-12 की इसी अवधि में 254.79 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
देना बैंक ने कहा कि मार्च 2013 की तिमाही में बैंक ने एनपीए और आपात स्थिति के लिए 341.95 करोड़ रुपए की व्यवस्था की जो पिछले साल की इसी तिमाही में 291.11 करोड़ रुपए थे।
समीक्षाधीन अवधि में बैंक की कुल आय बढ़कर 2,539.74 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले साल की समान अवधि में 2,166.36 करोड़ रुपए थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 11, 2013, 19:07