देश का निर्यात अक्तूबर तक पटरी पर आएगा: आनंद शर्मा

देश का निर्यात अक्तूबर तक पटरी पर आएगा: आनंद शर्मा

देश का निर्यात अक्तूबर तक पटरी पर आएगा: आनंद शर्मा ब्रनो (चेक रिपब्लिक) : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने उम्मीद जतायी है कि देश का निर्यात अक्तूबर तक पटरी पर आ जाएगा क्योंकि यूरोपीय संघ तथा अमेरिका ने कुछ कदम उठाये हैं जिसका सकारात्मक नतीजा आने की संभावना है। अमेरिका तथा यूरोप में मांग में नरमी के कारण देश का निर्यात जुलाई महीने में 14.8 प्रतिशत गिरकर 22.4 अरब डालर रहा। पिछले तीन साल में यह सबसे बड़ी गिरावट है।

यहां कल इंडिया शो का उद्घाटन करने के बाद शर्मा ने कहा कि जुलाई के निर्यात आंकड़े सरकार के लिये चिंताजनक हैं। उन्होंने कहा, हम नरमी की उम्मीद कर रहे थे लेकिन गिरावट की नहीं। मुझे उम्मीद है कि स्थिति सुधरेगी और अक्तूबर के आंकड़े बेहतर होने चाहिए और उसके बाद निर्यात में सकारात्मक वृद्धि होगी। पांच दिवसीय इंडिया शो का आयोजन संयुक्त रूप से वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय तथा इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद :ईईपीसी: कर रहे हंै।

यह पूछे जाने पर कि क्या भारत 2012-13 में 360 अरब डालर के लक्ष्य को हासिल कर लेगा, उन्होंने कहा, मैं आज इस बारे में भविष्यवाणी नहीं कर सकता। हमें देखना होगा कि अन्य अर्थव्यवस्थाओं का प्रदर्शन कैसा रहता है। बहरहाल, उन्होंने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि यूरोपीय केंद्रीय बैंक :ईसीबी: तथा यूरोपीय आयोग द्वारा जो सतत कदम उठाये जा रहे हैं उसका कुछ सकारात्मक नतीजा आएगा। स्थिति उतनी खराब नहीं है जितनी पिछले कुछ महीने थी। अमेरिका के बारे में उन्होंने कहा, अमेरिकी अर्थव्यवस्था मजबूती से वृद्धि के रास्ते पर है। इससे भारतीय निर्यात को फायदा होगा। भारत के लिये अमेरिका निर्यात का प्रमुख क्षेत्र है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 11, 2012, 13:21

comments powered by Disqus