Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 16:37
नई दिल्ली : दिल्ली देश की राजधानी के साथ साथ ई-कामर्स यानी ऑनलाइन खरीदारी का भी सबसे बड़ा केंद्र है। वैश्विक ई कामर्स पोर्टल ईबे इंडिया की आज जारी अपनी सालाना सर्वेक्षण रपट से यह निष्कर्ष निकलता है। ईबे इंडिया के कंट्री मैनेजर मुरलीकृष्णन बी. ने यहां संवाददाताओं को बताया कि देश में जिन पांच प्रमुख शहरों में सबसे अधिक ऑनलाइन कारोबार होता है उनमें दिल्ली पहले नंबर पर है। इसके बाद मुंबई, जयपुर, बेंगलूर व चेन्नई का नंबर है।
इस लिहाज से पांच प्रमुख राज्यों में महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, तमिलनाडु तथा कर्नाटक शामिल है। सबसे अधिक (48 प्रतिशत) ऑनलाइन खरीदारी इलेक्ट्रानिक्स उत्पादों की होती है जिनमें मोबाइल फोन, कंप्यूटर व टैबलेट आदि शामिल हैं। इसके बाद लाईफस्टाइल उत्पादों का हिस्सा 41 प्रतिशत है।
ईबे पर सबसे अधिक बिकने वाले पांच प्रमुख ब्रांडों में क्रमश: सैमसंग, एप्पल, सोनी, नोकिया व सैनडिस्क है। इस मामले में दस शीर्ष ब्रांड में एकमात्र भारतीय ब्रांड माइ्रकोमैक्स है। इस सर्वेक्षण के अनुसार देश में ऑनलाइन कारोबार व खरीदारी तेजी से लोकप्रिय हो रही है। साल 2012 में देशभर में 4,306 ईकामर्स हब बन गए और यह संख्या 2011 की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक है। मुरलीकृष्णन ने कहा कि बीते कुछ साल में लोगों का ऑनलाइन खरीदारी का तरीका भी बदला है और अब पर्सनल कंप्यूटर के साथ साथ लोग लैपटाप, टैबलेट तथा स्मार्टफोन से भी यह काम कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 20, 2013, 16:37