Last Updated: Friday, August 16, 2013, 16:10

नई दिल्ली : भारत का हस्तशिल्प निर्यात जुलाई 2013 में सालाना स्तर पर 10 प्रतिशत बढ़कर 20.5 करोड़ डॉलर हो गया। ऐसा मुख्य तौर पर अमेरिका, चीन और लैटिन अमेरिका जैसे बाजारों में मांग बढ़ने के कारण हुआ।
हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) द्वारा पेश आंकड़े के मुताबिक पिछले साल जुलाई में 18.58 करोड़ रुपए के हस्तशिल्प उत्पादों का निर्यात हुआ था।
ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक राकेश कुमार ने कहा ‘चीन, लैटिन अमेरिका और अफ्रीका जैसे उभरते बाजारों से आर्डर बढ़े हैं।’ उन्होंने कहा कि अमेरिकी बाजार में तेजी आने लगी है हालांकि, यूरोपीय देशों में मांग अभी भी कम है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 16, 2013, 16:10