Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 13:33
नई दिल्ली : सरकार में नीतिगत मोर्चे पर शिथिलता आने के कई उद्योग घरानों की आवाजों के विपरीत देश के प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा ने गुरुवार को कहा कि वैश्विक अनिश्चितता से निराश अथवा उदास होने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि देश की आर्थिक बुनियाद काफी मजबूत हैं।
यहां प्रगति मैदान में आटो एक्सपो 2012 के मौके पर टाटा ने कहा कि हमें निराशावाद को रोकना होगा। भारत की आर्थिक बुनियाद ठीक ठाक है और हमें आर्थिक वृद्धि को उच्चस्तर पर बनाये रखने के लिए प्रयास करनें होंगे।
टाटा की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के उद्योगपतियों पर निशाना साधने के कुछ ही दिन बाद आई है। प्रधानमंत्री ने कुछ ही दिन पहले व्यापार और उद्योग परिषद की बैठक में सरकार के कामकाज के प्रति ‘नकारात्मक टिप्पणियां’’ कहने पर उद्योगपतियों को खरी-खरी सुनाई थी। मनमोहन ने कहा था कि उद्योगपतियों की तरफ से नकारात्मक टिप्पणियों की वजह से अनिश्चितता को बढावा मिल रहा है। टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा अपने उत्तराधिकारी साइरस पी. मिस्त्री के साथ आज यहां 11वें ऑटो एक्सपो पहुंचे थे। इस मौके पर टाटा मोटर्स के मंडप में तीन नये वाहनों को पेश किया गया।
टाटा मोटर्स ने यहां अपने स्पोर्ट्स युटिलिटी वीकल (एसयूवी) का नया संस्करण टाटा सफारी स्टार्म, कंपनी का नया हल्का वाणिज्यिक वाहन ‘टाटा अल्ट्रा’ और देश का पहला 5 एक्सल रिजिड ट्रक टाटा एलपीटी 3723 पेश किया। इन वाहनों को वाणिज्यिक तौर पर अगले वित्त वर्ष में बाजार में उतारा जाएगा। यह पूछे जाने पर कि कारोबारी धारणा में सुधार के लिए सरकार को क्या कदम उठाने चाहिए, टाटा ने सुझाव दिया कि सरकार को खर्च बढ़ाने और रोजगार सृजन करने पर काम करना चाहिए जिसमें सख्त मौद्रिक नीति के चलते आंशिक नरमी आ रही है।
उधर, टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा ने कहा कि समूह नैनो की ‘गरीब आदमी की कार’ के रुप में बनी पहचान को दूर करने के लिये हर संभव प्रयास करेगी। आटो एक्सपो 2012 में यहां पहुंचे टाटा ने स्वीकार किया कि आरंम्भिक समस्याओं के चलते नैनो ने बेहतर संभावनाओं के शुरुआती अवसर खो दिए। उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स नैनो से ‘गरीब आदमी की कार’ का तमगा हटाने के हर संभव प्रयास करेगी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 6, 2012, 10:58