Last Updated: Sunday, August 28, 2011, 11:57
मुंबई. पिछले सप्ताह बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की दस सबसे बड़ी कंपनियों में से सात का बाजार पूंजीकरण कुल मिलाकर 49,487.59 करोड़ रुपए घट गया.
वहीं ओएनजीसी शुक्रवार को मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज को पछाड़ते हुए देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई. बीएसई में शुक्रवार के कारोबार में ओएनजीसी का बाजार मूल्य 1,928.98 करोड़ रुपए बढ़कर 2,37,842.34 करोड़ रुपए हो गया.
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के मुकाबले रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 3,843.62 करोड़ रुपए घटकर शुक्रवार को 2,35,571 करोड़ रुपए रहा. इस तरह से ओएनजीसी ने लगभग साढ़े चार साल बाद बाजार पूंजीकरण के लिहाज से फिर पहला स्थान हासिल किया है.
इससे पहले 17 अगस्त को सार्वजनिक कंपनी कोल इंडिया रिलायंस इंडस्ट्रीज को पछाड़ते हुए देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई थी. लेकिन छह दिन बाद ही 23 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले पायदान पर वापस आ गई. आगले सप्ताह में कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 21,444 करोड़ रुपए घटकर 2,27,231.05 करोड़ रुपए रह गया.
कोल इंडिया का शेयर आठ प्रतिशत से अधिक टूटा. इसी तरह देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का बाजार पूंजीकरण इस सप्ताह में 9,597.87 करोड़ रुपए टूटकर 1,19,933.74 करोड़ रुपए, एचीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,581.97 करोड़ रुपए टूटकर 1,02,318 करोड़ रुपए रह गया.
महारत्न कंपनी एनटीपीसी का बाजार पूंजीकरण 6,225.32 करोड़ रुपए घटकर 1,37,039.55 करोड़ रुपए रहा. एफएमसीजी कंपनी आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,597.6 करोड़ रुपए टूटकर 1,52,537 करोड़ रुपए तथा इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,197.17 करोड़ रुपए घटकर 1,26,580.85 करोड़ रुपए रह गया.
इसके विपरीत टीसीएस तथा भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण कमश: 3,787.18 करोड़ रुपए तथा 5,791.22 करोड़ रुपए बढ़ा. आलोच्य सप्ताह में बीएसई का सेंसेक्स 292.84 अंक टूटकर बंद हुआ.
First Published: Sunday, August 28, 2011, 18:08