देश के सेवा क्षेत्र में सबसे तेजी से वृद्धि दर्ज

देश के सेवा क्षेत्र में सबसे तेजी से वृद्धि दर्ज

देश के सेवा क्षेत्र में सबसे तेजी से वृद्धि दर्ज
नई दिल्ली : नए आर्डर और आशावादी कारोबारी दृष्टिकोण के मद्देनजर भारत के सेवा क्षेत्र में मई के दौरान पिछले तीन महीने सबसे तेजी से वृद्धि दर्ज हुई। एचएसबीसी इंडिया सर्विसेज पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) भारतीय सेवा क्षेत्र की गतिविधियों का सूचकांक मई में तीन महीने के उच्चतम स्तर 54.7 पर आ गया जो अप्रैल में 52.8 था।

सूचकांक में 50 से उपर के आंकड़े से इस क्षेत्र की वृद्धि जाहिर होती है और यदि आंकड़ा 50 से नीचे होता है तो यह खंड संकुचित हो रहा है। एचएसबीसी ने कहा कि मई के पीएमआई के आंकड़े से स्पष्ट है कि भारतीय सेवा प्रदाताओं के पास आर्डर हैं (जो अब तक पूरे नहीं हुए हैं) और भारतीय सेवा क्षेत्र में कर्मचारियों की बढ़ोतरी जारी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 5, 2012, 19:16

comments powered by Disqus