Last Updated: Tuesday, October 9, 2012, 21:35

हल्दिया : बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई लागू करने और बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा बढ़ाने के लिए संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि वह ‘देश बेचकर’ उद्योग जगत को न्यौता देने के पक्ष में नहीं हैं।
यूपी की कंपनी जेवीएल एग्रो इंडस्ट्रीज के 165 करोड़ रुपए के खाद्य तेल रिफाइनरी संयंत्र का उद्घाटन करने आईं ममता ने कहा, मैं भारत के साथ ही पश्चिम बंगाल में उद्योग का स्वागत करती हूं। मैं यह भी चाहती हूं कि देशभर से उद्योगपति यहां आएं। लेकिन मैं निश्चित तौर पर देश बेचकर औद्योगिकीकरण के पक्ष में नहीं हूं।
इस बीच, मुख्यमंत्री ने केंद्र से हल्दिया में नए उद्योग लगाए जाने पर प्रतिबंध हटाने का आज अनुरोध किया। उन्होंने कहा, केंद्र ने हल्दिया में नए उद्योग लगाने पर रोक की समय सीमा बढ़ा दी है जोकि वास्तव में सही नहीं है। हम उनसे प्रतिबंध हटाने का अनुरोध करते रहे हैं ताकि यहां नया निवेश आए।
हल्दिया के पास नयाचार द्वीप पर ईको-पर्यटन परियोजना लगाने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को केंद्र द्वारा हाल ही में ठुकराए जाने पर बनर्जी ने कहा कि इससे पहले इस क्षेत्र में एक पेट्रोकेमिकल परियोजना के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी।
उन्होंने कहा, हमने सत्ता में आने के बाद परियोजना स्थगित कर दी और सुझाव दिया कि इसके बजाय यहां एक ईको-पर्यटन पार्क स्थापित किया जाना चाहिए। लेकिन अब वे इसे भी खारिज कर रहे हैं। केंद्र को तत्काल प्रभाव से रोक हटा देनी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 9, 2012, 21:35