Last Updated: Saturday, January 12, 2013, 10:56
जयपुर : केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री नमोनारायण मीणा ने कहा कि अगले दो साल में देश में 60 हजार एटीएम खोले जाएंगे। व्यस्त बैंकों व इलाकों में एटीएम खोले जाएंगे।
मीणा कल टोंक जिले के चौरू ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हर किसान का केसीसी कार्ड बनना चाहिए और उन्हें तीन लाख तक का रिण सस्ती दरें पर मुहैया कराया जाए। राज्य में एक लाख तक का रिण बिना ब्याज के किसानों को दिया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 12, 2013, 10:56