Last Updated: Tuesday, April 23, 2013, 15:27
नई दिल्ली : भारत में अब तक निर्वाचन आयोग में देश के 75.84 करोड़ मतदाता पंजीकृत है वहीं 31.19 करोड़ आधार संख्यांक तैयार किये जा चुके हैं। लोकसभा में अब्दुल रहमान के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री आर पी एन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) देश के सभी सामान्य नागरिकों का रजिस्टर है जिसमें प्रत्येक सामान्य नागरिक की विशिष्ठ विशेषताओं का ब्यौरा होगा।
उन्होंने कहा कि 13.42 करोड़ से अधिक जनसंख्या के बायोमेट्रिक नामांकन का कार्य पूरा कर लिया गया है और 9.15 करोड़ लोगों के बायोमेट्रिक आंकड़े भारतीय विशिष्ठ पहचान संख्या प्राधिकार (यूआईडीएआई) को भेज दिये गए है। मंत्री ने कहा कि यूआईडीएआई की ओर से अभी तक 31.19 करोड़ आधार संख्यांक तैयार किये जा चुके हैं जिसमें एनपीआर के माध्यम से तैयार किये गए 5.2 करोड़ आधार संख्यांक शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 23, 2013, 15:27