Last Updated: Friday, March 30, 2012, 09:06
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबित पिछले कुछ वर्षों में देश में निवेश में कमी का चलन देखा गया है।
लोकसभा में अदगुरू एच विश्वनाथ और शिवराम गौडा के प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री नमो नारायण मीणा ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा गैर सरकारी, गैर वित्तीय सरकारी लिमिटेड कंपनियों के आंकड़े के अनुसार 2008.09 की अपेक्षा 2009.10 में निवेश में 12.7 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई जबकि बाद में 2010.11 में यह 4.7 प्रतिशत बढ़ा।
मंत्री ने कहा कि कंपनियों के निवेशों में कमी, ब्याज भुगतान, कच्चे माल की लागत में बढ़ोत्तरी और मांग में कमी के कारण कारपोरेट मार्जिन में कमी आ रही है। सरकार ने उद्योग और आधारभूत संरचना क्षेत्र को बढ़ावा देने और निवेश के उद्देश्य से नीतिगत उपाए किये हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 30, 2012, 14:36