देश में वेलेंटाइन-डे का बाजार 15 अरब का

देश में वेलेंटाइन-डे का बाजार 15 अरब का

देश में वेलेंटाइन-डे का बाजार 15 अरब कानई दिल्ली : एक कारोबारी संघ ने देश में वेलेंटाइन डे का बाजार 15 अरब रुपये (2.7 करोड़ डॉलर) का आंका है। संघ ने अपने निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए सर्वेक्षण में बड़े शहरों के 800 कम्पनी अधिकारियों तथा 150 शिक्षा संस्थानों के 1,000 विद्यार्थियों से पूछताछ की।

एसोसिएटेड चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) ने कहा कि बाजार का आकार इतना बड़ा इसलिए है, क्योंकि वेलेंटाइन डे एक दिन का उत्सव नहीं है, बल्कि सप्ताह भर चलने वाला उत्सव है।

यह उत्सव सात फरवरी को रोज डे से शुरू होता है। इसके बाद प्रोपोजल डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, किस डे, हग डे और आखिर में 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे आता है। एसोचैम ने कहा कि वेलेंटाइन डे के लिए एक पुरुष एक महिला की अपेक्षा दो गुना अधिक समय खर्च करता है।

सर्वे के मुताबिक कॉल सेंटरों, आईटी कम्पनियों और बड़ी कम्पनियों में काम करने वाले युवा इस दिन 1,000 रुपये से 50,000 रुपये के बीच खर्च करने वाले हैं, जबकि विद्यार्थी 500 रुपये से 10,000 रुपये के बीच खर्च करने वाले हैं।

एसोचैम के महासचिव डी.एस. रावत ने कहा कि इस साल वेलेंटाइन डे सप्ताह में खर्च पिछले साल के 12,000 करोड़ रुपये से 20 फीसदी अधिक होगा। रावत ने कहा कि वेलेंटाइन दिवस सप्ताह में पिछले चार-पांच सालों से खरीददारी बढ़ती जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 13, 2013, 18:43

comments powered by Disqus