Last Updated: Friday, October 12, 2012, 09:05
नयी दिल्ली : देश में सबसे अधिक किराये के लिहाज से दिल्ली की खान मार्केट पहले नंबर पर है। यहां किराया 1,250 प्रति वर्ग फीट प्रति माह आंका गया है जो देश में सबसे अधिक है।
वैश्विक संपत्ति परामर्श फर्म कुशमैन एंड वेकफील्ड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र :एनसीआर: के खुदरा बाजार पर अपनी रपट में यह बात कही है। इसके अनुसार जून सितंबर की अवधि में खान मार्केट में किराया दो प्रश्तिात बढ़कर 1,250 रपये प्रति वर्ग फीट प्रति महीना हो गया। यह देश का सबसे महंगा खुदरा गंतव्य है।
इसके अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में साउथ एक्सटेंशन, खान मार्केट तथ करोल बाग जैसे प्रमुख व्यापारिक स्थलों पर किराये में जून सितंबर की अवधि में 21 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई।
इसके अनुसार आलोच्य अवधि में साउथ एक्सटेंशन (पार्ट वन व टू) में किराया लगभग 21 प्रतिशत बढा। करोल बाग में यह वृद्धि सात प्रतिशत रही। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 12, 2012, 09:05