`देश में सोने की मांग में 12 फीसदी की गिरावट`

`देश में सोने की मांग में 12 फीसदी की गिरावट`

चेन्नई : देश में सोने की मांग 2012 में मात्रा के संदर्भ में 12 फीसदी घट गई, जबकि मूल्य के संदर्भ में इसमें छह फीसदी की वृद्धि रही। विश्व स्वर्ण परिषद के मुताबिक 2012 में देश में सोने की मांग 864.2 टन रही, जो 2011 के 986.3 टन के मुकाबले 12 फीसदी कम है।

वर्ष 2012 की आखिरी तिमाही में हालांकि मांग 2011 की आखिरी तिमाही के मुकाबले 41 फीसदी अधिक 261.9 टन रही। परिषद ने कहा कि देश में 2012 में आभूषण की मांग 11 फीसदी कम 552 टन रही। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 14, 2013, 19:10

comments powered by Disqus