Last Updated: Thursday, June 7, 2012, 15:44

मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अखिल भारतीय स्तर पर ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करने की योजना के संबध में कहा कि वह शिक्षा, सुरक्षा, वित्तीय सेवा और मनोरंजन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा प्रदान करने की योजनाओं को अंतिम स्वरूप दे रही है।
कंपनी ने हालांकि अपनी इस बहु-प्रतीक्षित सेवा को शुरु करने की तिथि नहीं बताई।
आरआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कंपनी के शेयरधारकों से कहा, ‘हम फिलहाल राष्ट्रीय स्तर पर सेवा पेश करने की योजना बना रहे हैं और आगामी वर्षों में अपनी प्रगति के बारे में बता कर खुश होंगे।’ उन्होंने कहा कि कंपनी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, वित्तीय सेवा, सरकार और नागरिक के बीच संयोजन और मनोरंजन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में डिजिटल सेवाएं प्रदान करने की योजना बनाई है।
उन्होंने कहा, ‘हमें भरोसा है कि आने वाले दिनों में रिलायंस डिजिटल सेवा से करोड़ों आम भारतीयों की जिंदगी बुनियादी रूप से बदल जाएगी।’ रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहयोगी कंपनी इन्फोटेल ब्राडबैंड को 12,847.71 करोड़ रुपए में 20 मेगाहर्ट्ज का अखिल भारतीय ब्राडबैंड वायरलेस स्पेक्ट्रम मिला था और कंपनी सेवा शुरू करने के लिए प्रौद्योगिकी का प्रयोग कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 7, 2012, 15:44