Last Updated: Saturday, November 24, 2012, 15:48
मुंबई : वित्त मंत्रालय ने रुपए में अगले दो-तीन महीने में सुधार की उम्मीद जताई है। मंत्रालय ने रुपये की स्थिति में सुधार के लिए रिजर्व बैंक की तरफ से हस्तक्षेप किए जाने से भी इंकार किया है। अमेरिकी डॉलर की तुलना में शुक्रवार को रुपया पिछले 10 सप्ताह के न्यूनतम स्तर तक गिर गया। हाल में सुधारों के आगे बढ़ने की उम्मीद जगने के बाद रुपए में जितनी मजबूती आई थी वह करीब-करीब समाप्त हो गई। बावजूद इसके वित्त मंत्रालय को उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक रुपया सुधार जाएगा।
आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें पूरी उम्मीद है कि अगले दो तीन महीने में रुपए की स्थिति में सुधार होगा।’ मायाराम यहां एशिया सिक्युरिटीज फोरम के दो दिवसीय सम्मेलन के अंतिम दिन बोल रहे थे। मायाराम ने उम्मीद जताई कि अर्थव्यवस्था में सुधार आने के साथ ही रुपए की स्थिति में सुधार होगा। यह काम रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप के बिना ही होगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि आरबीआई को रुपए में मजबूती के लिए हस्तक्षेप करना होगा। हमारा मानना है कि नरमी खत्म होने पर रुपया मजबूत होगा।’
रुपया सिर्फ नवंबर माह में ही डालर के मुकाबले करीब चार फीसदी गिर गया और इस महीने वैश्विक मुद्राओं में इसका प्रदर्शन सबसे खराब रहा। पिछले साल भारतीय इकाई का प्रदर्शन ब्राजील के रियाल से बाद सबसे खराब रहा। रियाल में करीब 20 फीसदी की गिरावट आई।
पिछले दो महीनों के दौरान सरकार की तरफ से आर्थिक सुधारों की पहल होने पर 14 सितंबर और पांच अक्तूबर को रुपया डालर के मुकाबले 5.1 फीसदी चढ़कर 51.37 रुपये प्रति डालर की मजबूती पर पहुंच गया। अप्रैल से अब तक रुपए में छह फीसद से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है और कल यह 10 सप्ताह के न्यूनतम स्तर 55.5350-5450 रुपये प्रति डालर पर रहा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 24, 2012, 15:48