Last Updated: Friday, August 19, 2011, 11:20

ऐजेंसी। निजी दूरसंचार कंपनियों से मिल रही कड़ी चुनौती के बीच सरकारी उपक्रम भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल ने एक अनोखा ऑफर पेश किया है. इस नए प्लान के तहत उपभोक्ताओं को पूरे दिन बात करने के बदले सिर्फ 2 रुपए चुकाने होंगे.
बीएसएनएल की इस नई क्लोज यूजर प्लान के तहत उपभोक्ता पूरे देश में कहीं भी बात कर सकते हैं और उसका बिल आएगा सिर्फ दो रुपए.
इस नए ऑफर में उपभोक्ता अपने दोस्तों और घर के सदस्यों आदि के साथ इस प्लान को ले सकते हैं. इसमें 25 सदस्य आपस में पूरे दिन भी बात करते हैं तो उनका महीने का बिल आएगा सिर्फ 80 रुपए और अगर इस स्कीम में 999 सदस्य तक जुड़ते हैं तो 2 रुपए प्रति सदस्य के हिसाब से 60 रुपए प्रति दिन के अनुसार बिल देना होगा.
इस स्कीम में रोमिंग का कोई अतिरिक्त शुल्क भी नही लिया जाता है. उपभोक्ता 3-जी सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं, जिसके लिए सामान्य दर लागू है. कंपनी ने फिलहाल इस प्लान को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से शुरु किया है. मांग और सफल होने पर इसे अन्य जगहों पर भी लागू किया जाएगा.
First Published: Friday, August 19, 2011, 16:54