दो साल के नए उच्च स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स

दो साल के नए उच्च स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स

मुंबई : कंपनियों के शानदार तिमाही नतीजों के बीच लिवाली समर्थन बढ़ने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 63 अंक मजबूत होकर दो साल के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जबरदस्त लिवाली हुई।

लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त कायम रखते हुए सेंसेक्स 62.78 अंक मजबूत होकर 20,101.82 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, सेंसेक्स ने यह स्तर 6 जनवरी, 2011 को देखा था।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 17.90 अंक उपर 6,082.30 अंक पर जा टिका। वहीं निफ्टी फ्यूचर ने 6 जनवरी, 2011 के बाद पहली बार 6,100 का स्तर पार किया।

शेयर ब्रोकरों ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज और अन्य कंपनियों के उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों से कारोबारी धारणा मजबूत रही। आरआईएल का शेयर 2.35 प्रतिशत मजबूत होकर 920.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। आरआईएल ने तीसरी तिमाही के शुद्ध लाभ में 24 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा रिफाइनरियों को डीजल के मूल्य बढ़ाने की अनुमति दिए जाने के बाद से ही तेल कंपनियों के शेयर आकषर्ण का केंद्र बने हुए हैं। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 17 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 21, 2013, 17:48

comments powered by Disqus