दो सौ फ्लैटों की योजना लाएगा जीडीए

दो सौ फ्लैटों की योजना लाएगा जीडीए


गाजियाबाद : मधुबन बापूधाम आवासीय योजना में एमआईजी और एचआईजी फ्लैटों की योजना घोषित करने के बाद गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने दो सौ फ्लैटों की एक और योजना लाने की तैयारी शुरू कर दी है। इनमें एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के फ्लैट शामिल होंगे।

जीडीए उपाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने सोमवार को यहां निर्देश दिए हैं कि इन फ्लैटों की एक योजना बनाकर जल्द ही आवेदन मांगे जाएं। उधर , रक्षाबंधन पर निकाली गई फ्लैटों की योजना के लिए आवेदन फार्म आज से मिलने शुरू हो गए।

फार्म की कीमत 11 सौ रुपए रखी गई है। यादव ने मधुबन बापूधाम आवासीय योजना के 144 एलआईजी फ्लैट और इंदिरापुरम में 32 एमआईजी और 24 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों को मिलाकर एक और आवासीय योजना लाने के निर्देश दिए हैं। उम्मीद है कि यह गांधी जयंती पर घोषित की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 6, 2012, 22:17

comments powered by Disqus