धन जुटाने के लिए दो संपत्तियों को बेचेगी किंगफिशर

धन जुटाने के लिए दो संपत्तियों को बेचेगी किंगफिशर

धन जुटाने के लिए दो संपत्तियों को बेचेगी किंगफिशर
मुंबई : आर्थिक संकट का सामना कर रही किंगफिशर एयरलाइन्स ने आज कहा कि उसने करीब 7,500 करोड़ रुपये के कर्ज का आंशिक भुगतान करने के लिए मुंबई और गोवा में अपनी दो संपत्तियों को बेचने की योजना बनाई है, जो इस्तेमाल में नहीं हैं।

संभावना है कि मुंबई की संपत्ति से 90 करोड़ और गोवा के एक विला को बेचकर 30 करोड़ रुपये जुटाये जा सकते हैं। एयरलाइन के प्रवक्ता प्रकाश मीरपुरी ने कहा कि मुंबई में किंगफिशर हाउस खाली पड़ा है और हमारे कर्मचारी नये दफ्तर में चले गये हैं और उस समय भी हमने खुद ही बैंकों से संपर्क कर इस अनुपयोगी संपत्ति से कर्ज का भुगतान करने का प्रस्ताव दिया था। 17 कर्जदाताओं के संघ और एयरलाइन के प्रबंधन की बैठक में आज लंबित प्रस्ताव पर चर्चा हुई। बाद में कर्जदाताओं के संघ ने एचडीएफसी सिक्योरिटीज को दोनों संपत्तियों के मूल्यांकन का काम सौंपा।

बैठक में मौजूद रहे एक वरिष्ठ बैंकर ने बताया कि एचडीएफसी सिक्योरिटीज को मूल्यांकन करने तथा 15 दिन में जवाब देने को कहा गया है। एयरलाइन के सीईओ संजय अग्रवाल और 17 कर्जदाताओं में से अधिकतर ने बैठक में भाग लिया, जो अधूरी रही। अगले दो से तीन सप्ताह में फिर बैठक का फैसला हुआ। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 6, 2012, 09:00

comments powered by Disqus