धनतेरस पर देर तक होगा सोने का कारोबार - Zee News हिंदी

धनतेरस पर देर तक होगा सोने का कारोबार

मुंबई: देश के प्रमुख शेयर एक्सचेंज बीएसई ने धनतेरस के दिन गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में कारोबार का समय रात आठ बजे तक रखने का फैसला किया है।

 

गौरतलब है कि धनतेरस को सोने के खरीद के लिए शुभ अवसर माना जाता है।
बीएसई ने एक बयान में कहा है कि 24 अक्तूबर को वह निवेशकों को गोल्ड ईटीएफ में रात आठ बजे तक कारोबार (इलेक्ट्रॉनिक) की अनुमति देगा। आमतौर पर यह कारोबारी सत्र शाम चार बजे तक रहता है।

 

इसमें कहा गया है कि कारोबार की शुरआत नौ बजे ही होगी। इसके अलावा एक्सचेंज ने सोमवार, 24 अक्तूबर को गोल्ड ईटीएफ प्रतिभूतियों के सभी कारोबार पर सौदा शुल्क माफ करने का फैसला किया है।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 23, 2011, 11:11

comments powered by Disqus