Last Updated: Tuesday, October 25, 2011, 03:45
नई दिल्ली : धनतेरस के दिन देशभर में करीब 60 करोड़ रुपये का सोना बिका। सोने की मांग बढ़ने से मंगलवार को दिल्ली सराफा बाजार में चांदी की कीमतों में 300 रुपये की तेजी आकर भाव 53,500 रुपए प्रति किलो तो सोने की कीमतों में 100 रुपये की तेजी आकर भाव 27,130 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया था।
सिक्कों की बिक्री बढ़ने से दस ग्राम चांदी के सिक्के का भाव बढ़कर 620-630 रुपए प्रति पीस हो गया। मुंबई सराफा बाजार में सोने का भाव बढ़कर 26,915 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी का भाव बढ़कर 53,930 रुपए प्रति किलो हो गया। उधर, कोलकाता में सोने का भाव बढ़कर 27,120 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी का भाव 53,100 रुपए प्रति किलो हो गया।
पिछले साल की तुलना में इस साल धनतेरस पर सोने का दाम 35 प्रतिशत ऊंचा रहा। बाजार से मिली जानकारी के अनुसार इस बार लोगों ने सोना खरीदने में ‘कंजूसी’ बरती है। सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि ज्यादातर लोगों ने सोना निवेश के मकसद से खरीदा है। सोने और चांदी के सिक्कों और गिन्नी की मांग अच्छी रही।
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने कहा, ‘धनतेरस पर इस बार सोने ही नहीं चांदी का कारोबार भी काफी ठंडा रहा है। पिछले साल की तुलना में सोने की बिक्री कुछ कम रही है। सर्राफा कारोबारी उम्मीद कर रहे थे कि कीमतें ऊंची होने के बावजूद निवेश के बेहतर विकल्प सोने की खरीदारी इस साल पिछले धनतेरस की तुलना में 30 से 35 फीसदी अधिक रहेगी।
ल्ली बुलियन एंड ज्वेलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल गोयल ने कहा कि सोने और चांदी की कुल मांग पिछले साल धनतेरस के बराबर रही है। गोयल ने कहा कि इस बार लोगों ने सोने का सिक्का खरीदने में ज्यादा रुचि दिखाई और इनकी बिक्री धड़ाधड़ हुई। हालांकि, जेवरात की मांग उम्मीद के अनुरूप नहीं रही।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 25, 2011, 13:08