धनतेरस पर स्वर्ण आभूषणों की बिक्री 30% बढ़ी

धनतेरस पर स्वर्ण आभूषणों की बिक्री 30% बढ़ी

धनतेरस पर स्वर्ण आभूषणों की बिक्री 30% बढ़ी मुंबई : सोने की उंची कीमतों के बावजूद कल धनतेरस पर मूल्य और मात्रा के हिसाब से स्वर्ण आभूषणों की बिक्री में 30 फीसदी की जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई।

गीतांजलि जेम्स के अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने कहा, ग्राहकों की धारणा सकारात्मक थी और कल धनतेरस के दिन सोने की उंची कीमतों के बावजूद खरीदारों की भीड़ थी। पिछले साल से तुलना की जाए, तो इस साल धनतेरस पर मूल्य और मात्रा दोनों में सोने की बिक्री 30 प्रतिशत बढ़ी। उन्होंने बताया कि दिवाली के तुरंत बाद पड़ने वाले शादी ब्याह के सीजन की वजह से ‘जड़ाउ‘ और ‘कुंदन’ जैसे भारी आभूषणों की मांग अधिक थी।

उन्होंने कहा कि हीरे के आभूषणों की बिक्री में इस साल 50 फीसदी का इजाफा देखने को मिला। विशेष रूप से हल्के आभूषणों मसलन अंगूठी, कान की बालियों और पेंडेंट की मांग अधिक थी। गुप्ता ने कहा कि इसके अलावा सोने के सिक्कों की मांग भी अच्छी रही।

मुंबई ज्वेलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कुमार जैन ने कहा कि बाजार की धारणा अच्छी थी और उम्मीद से अधिक खरीदार बाजार में आए। गुप्ता ने कहा कि महाराष्ट्र में धनतेरस पर आभूषणों की कुल बिक्री 750 करोड़ रुपये की रही।
श्री गणेश ज्वेलरी के विपणन प्रमुख राहुल सिंह ने कहा कि इस बार बिक्री पिछले साल की तुलना में दोगुना से ज्यादा रही। उत्तरी तथा पूर्वी क्षेत्र की दुकानों ने काफी शानदार कारोबार किया। उन्होंने कहा कि सोने की कीमतों में और तेजी की उम्मीद, आकर्षक छूट तथा आगामी शादी ब्याह के सीजन की वजह से कुल बिक्री में 75 फीसदी का इजाफा हुआ।

कोटक महिंद्रा बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष पुनीत कपूर ने कहा, बैंक की सोने के सिक्कों की बिक्री में 20 फीसदी का इजाफा हुआ। पिछले साल हमने 125 किलोग्राम सोने के सिक्के बेचे थे, इस साल यह आंकड़ा बढ़कर 150 किलोग्राम पर पहुंच गया। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा मांग 5 और 8 ग्राम के सिक्कों की रही।

राष्ट्रीय राजधानी में सोने का दाम जहां 32,000 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है, वहीं मुंबई में यह 32,100 रुपये प्रति दस ग्राम है। पिछले सप्ताह की तुलना में सोने के भाव में चार फीसद का इजाफा हुआ है। एमके कमोडिटीज के शोध विश्लेषक कुणाल सोनी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में तेजी के चलते स्थानीय बाजारों में दिवाली पर सोना और महंगा हो सकता है। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 12, 2012, 21:02

comments powered by Disqus