धर्मशाला और कुल्लू के लिए आज से उड़ान भरेगी एयर इंडिया

धर्मशाला और कुल्लू के लिए आज से उड़ान भरेगी एयर इंडिया

धर्मशाला और कुल्लू के लिए आज से उड़ान भरेगी एयर इंडिया शिमला : सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया बुधवार से धर्मशाला और कुल्लू के लिए अपनी उड़ानें फिर से शुरू करने जा रही है। एयरलाइन ने करीब आठ माह पहले हिमाचल प्रदेश को उड़ान सेवाएं बंद कर दी थीं।

कांगड़ा हवाई अड्डे के इंचार्ज कुलदीप शर्मा ने कहा कि दिल्ली और कांगड़ा (धर्मशाला) तथा दिल्ली और भुंतर (कुल्लू) के लिए और वापसी उड़ानें 15 मई से फिर से शुरू हो रही हैं। परिचालनगत कारणों से एयरलाइन ने क्षेत्र को उड़ानें बंद कर दी थीं।

राज्य के शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने बताया कि स्पाइस जेट भी दिल्ली से धर्मशाला के लिए नियमित उड़ान शुरू करने को इच्छुक है। उन्होंने बताया कि इसके लिए स्पाइसजेट को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की मंजूरी का इंतजार है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 15, 2013, 08:19

comments powered by Disqus