Last Updated: Friday, September 6, 2013, 00:43
नई दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) शुक्रवार से एक ऑनलाइन सुविधा शुरू करेगा जिससे उसके पांच करोड़ से अधिक अंशधारक अपने अपने अपडेटेड पीएफ खातों को देख सकेंगे।
ईपीएफओ के केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त केके जालान ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, `हम यह सुविधा शुक्रवार से शुरू करेंगे जिसके तहत ग्राहक अपने खातों की वास्तविक स्थित जान सकेंगे।` इस सुविधा में खातों को रीयल टाइम यानी वास्तविक आधार पर अपडेट किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इस समय ग्राहक को अपने पीएफ खाते का सालाना स्टेटमेंट मिलता है। आमतौर पर किसी वित्त वर्ष के सालाना स्लिप अगले साल सितंबर तक भेजी जाती है। इस नई सुविधा में ग्राहक अपने खाते की वास्तविक स्थिति जानकर प्रिंट ले सकेगा। अंशधारक को अपने खाते में मार्च तक ब्याज सहित राशि दिखाई देगी जबकि अप्रैल के बाद की अवधि के लिए उन्हें हर महीने जमा होने वाली राशि बिना ब्याज के दिखाई देगी।
जालान ने कहा कि ईपीएफओ मांगने पर सालाना पीएफ खाता स्लिप भी जारी करेगा। श्रम मंत्री शीश राम ओला शुक्रवार को ईपीएफओ मुख्यालय में इस सुविधा का उद्घाटन करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 5, 2013, 17:24