Last Updated: Tuesday, July 31, 2012, 13:27

मुंबई: आरबीआई की 2012-13 की मौद्रिक नीति की पहली तिमाही समीक्षा की मुख्य बातें इस प्रकार हैं - आरबीआई ने नीतिगत ब्याज दरों को मौजूदा स्तर पर बनाए रखा।
1. सांविधिक नकदी अनुपात :एसएलआर: एक फीसद घटकर 23 फीसद किया।
2. अल्पकालिक ऋण दर आठ फीसद पर अपरिवर्तित।
3. आरक्षित नकद अनुपात :सीआरआर: 4.75 फीसद पर बरकरार।
4. चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 7.3 फीसद से घटाकर 6.5 फीसद किया।
5. मार्च के अखिर तक मुद्रास्फीति सात फीसद रहने का अनुमान, पहले 6.5 फीसद रहने का अनुमान था। - मौद्रिक नीति का प्रमुख उद्देश्य मुद्रास्फीति पर नियंत्रण, अभी नीतिगत ब्याज दरों में में कमी से मंहगाई दर बढ़ने।
6. वृद्धि दर में कमी आई है लेकिन मुद्रास्फीति अभी सुकूनदेह स्तर से बहुत उपर।
7. यूरो क्षेत्र की स्थिति चिंता का विषय - चालू खाते का घाटा व राजकोषीय घाटा अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा जोखिम। रिजर्व बैंक ने सरकार को उर्वरक एवं ईंधन सब्सिडी के मामले में तुरंत पहल करने की सलाह दी।
8. रिजर्व बैंक बैंकों के पास नकदी के स्तर को संतुलित रखने के लिए खुले बाजार में प्रतिभूतियों की खरीद फरोख्त जारी रखेगा। - अगले 2012-13 की मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा 17 सितंबर को होगी।
9. दूसरी तिमाही समीक्षा 30 अक्तूबर को होगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 13:27