Last Updated: Tuesday, November 6, 2012, 22:00

नई दिल्ली : संकटग्रस्त विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस को ऋण देने वाले बैंक एसबीआई ने मंगलवार को उसे चेताया कि अगर वह 30 नवंबर तक नई पूंजी लाने में विफल रहती है तो वह ‘उड़ान नहीं भर पाएगी।’
एसबीआई चेयरमैन प्रतीप चौधरी ने बताया,‘बैंकों के कंसोर्टियम ने कंपनी (किंगफिशर) को चालू रखने के लिए हर संभव प्रयास किया। केवल कंपनी ही काम नहीं कर रही है। प्रबंधन को पूंजी हासिल करना होगा। हमने 30 नवंबर तक का समय दिया है कि उन्हें पूंजी प्राप्त करनी चाहिए अन्यथा कंपनी उड़ान नहीं भर पाएगी।’
उन्होंने आगे कहा कि अगर कंपनी उड़ान परिचालन नहीं कर रही है तो वह निवेशकों का साथ हासिल करने में नाकाम रहेगी। चौधरी ने कहा कि 17 बैंकों का कंसोर्टियम नकदी संकट से जूझ रही किंगफिशर की मदद के लिए नियमित बैठक करता रहा है।
किंगफिशर पर एसबीआई का 1,500 करोड़ रुपए बकाया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 6, 2012, 22:00