नई बेलआउट योजना मंजूर करे पाक : IMF

नई बेलआउट योजना मंजूर करे पाक : IMF

इस्लामाबाद : अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) चाहता है कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के लिए नए राहत पैकेज कार्यक्रम को मंजूर करें। पाकिस्तान के अखबारों में आज प्रकाशित खबरों में कहा गया है कि पूर्व में पाकिस्तान में सुधारों की कमी तथा संसाधनों का पूरा इस्तेमाल न किए जान की वजह से आईएमएफ चिंतित है।

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने आईएमएफ के 11.3 अरब डॉलर के राहत कार्यक्रम की पूर्व मूल्यांकन रिपोर्ट के मसौदे के हवाले से कहा है, ‘पाकिस्तान में आवश्यक सुधारों को लागू करने के लिए उच्च स्तर पर सक्रिय राजनीतिक समर्थन की जरूरत है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति को भविष्य की किसी व्यवस्था के लिए आशय पत्र पर दस्तखत पर विचार करना चाहिए।’ आशय पत्र ऋण लेने वाले देश की उन नीतियों के बारे में बताता है जो वह वित्तीय मदद के जरिए लागू करना चाहता है। मदद पाने वाले देश के वित्त मंत्री द्वारा सरकार और केंद्रीय बैंक के गवर्नर की ओर से आशय पत्र पर दस्तखत करना एक मानक प्रक्रिया है।

स्टेट बैंक आफ पाकिस्तान के पूर्व प्रमुख ने अखबार से कहा कि राष्ट्रपति कभी आशय पत्र पर दस्तखत नहीं करते हैं। 2008 में आशय पत्र पर दस्तखत तत्कालीन वित्त मंत्री शौकत तरीन और स्टेट बैंक के पूर्व गवर्नर शमशाद अख्तर ने दस्तखत किए थे। आईएमएफ का यह कार्यक्रम 2010 में समय से पहले समाप्त हो गया। पाकिस्तान को 3.4 अरब डॉलर की दो किस्तें नहीं दी जा सकीं, क्योंकि लिखित प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में विफल रहा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 9, 2012, 17:37

comments powered by Disqus