नए अरबी चैनल में ज़ी इंटरप्राइजेज करेगी 10 करोड़ डॉलर का निवेश

नए अरबी चैनल में ज़ी इंटरप्राइजेज करेगी 10 करोड़ डॉलर का निवेश

नए अरबी चैनल में ज़ी इंटरप्राइजेज करेगी 10 करोड़ डॉलर का निवेश दुबई : ज़ी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज ने कहा है कि वह अपने नए अरबी चैनल ‘जी अलवाह’ में 10 करोड़ डॉलर निवेश करेगी।

कंपनी का यह दूसरा अरबी चैनल है जिसकी शुरुआत 12 सितंबर को होगी।

ज़ी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (पश्चिम एशिया) मुकुंद कैरा ने कहा कि ‘ज़ी अलवाह’ के साथ कंपनी अरब दुनिया तथा भारत के बीच प्रतिभाओं के गठजोड़ का नया प्लेटफार्म तैयार कर रही है।

कंपनी का कहना है कि उसके प्रस्तावित चैनल को लेकर विशेषकर सऊदी अरब तथा संयुक्त अरब अमीरात में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 11, 2012, 17:41

comments powered by Disqus