नए बिजली प्रोजेक्टों के लिए बोली दिशानिर्देश इसी हफ्ते

नए बिजली प्रोजेक्टों के लिए बोली दिशानिर्देश इसी हफ्ते

नए बिजली प्रोजेक्टों के लिए बोली दिशानिर्देश इसी हफ्ते
नई दिल्ली : ऊर्जा मंत्रालय नई बिजली उत्पादन परियोजनाओं के लिए संशोधित बोली दिशानिर्देशों को इसी सप्ताह अंतिम रूप देगा। इस कदम से नई तापबिजली परियोजनाओं के आवंटन तेजी से हो सकेगा। उर्जा मंत्रालय द्वारा 28 जून को होने वाली अंतर मंत्रालयी बैठक में आगामी ताप बिजली परियोजनाओं के लिए मानक बोली दस्तावेज को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। इनमें अल्ट्रा मेगा बिजली परियोजनाएं (यूएमपीपी) भी शामिल हैं।

ऊर्जा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि 28 जून की बैठक में हम संभवत: इस दस्तावेज को अंतिम रूप दे सकेंगे। उसके बाद इस पर कानूनी राय ली जाएगी।नए दिशानिर्देशों से कच्चे माल की बढ़ती लागत का बोझ उपभोक्ताओं पर डालने संबंधी मुद्दे का हल हो सकेगा। निजी क्षेत्र की कई बिजली उत्पादक कंपनियों ने सरकार से बिजली की दरों में बढ़ोतरी के लिए संपर्क किया है। इन कंपनियों का कहना है कि इंडोनेशिया द्वारा अपने ईंधन के दाम को पिछले साल सितंबर में अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़े जाने के मद्देनजर उन्हेंन आयातित कोयला आधारित परियोजनाओं की बिजली दरों को बढ़ाने की अनुमति दी जाए।

इस दस्तावेज को अंतिम रूप दिए जाने के बाद यूएमपीपी के लिए शुरुआती बोलियां आमंत्रित करने का रास्ता भी साफ हो जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 26, 2012, 12:24

comments powered by Disqus