Last Updated: Thursday, June 6, 2013, 09:20
मुंबई : वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से नए बैंक लाइसेंस इस वित्त वर्ष के आखिर तक दिए जाने की संभावना है। वित्तीय सेवा सचिव राजीव टकरू ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ने 440 पूछताछ का जवाब दिया है। अब देखना होगा कि एक जुलाई तक वास्तव में कितने आवेदन आते हैं। उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस वित्त वर्ष के आखिर तक कुछ फैसला कर लिया जाएगा।
टकरू ने यह भी कहा कि जो बैंक गड़बड़ी में दोषी पाए जाते हैं, उनके खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 6, 2013, 09:20