नए बैंक लाइसेंस के लिए दिशानिर्देश शीघ्र

नए बैंक लाइसेंस के लिए दिशानिर्देश शीघ्र

नई दिल्ली : रिजर्व बैंक नई कंपनियों को बैंक लाइसेंस देने के लिए अंतिम दिशानिर्देश एक-डेढ़ महीने में जारी कर सकता है। इस तरह के संकेतों को देखते हुए नए बैंक खोलने के इच्छुक रिलायंस, रेलीगेयर और एलएंडटी जैसे समूहों ने जमीनी कर्रवाई भी शुरू कर दी है।

वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, रिजर्व बैंक नए बैंक लाइसेंसों के लिए अपना अंतिम दिशानिर्देश जनवरी के अंत तक या अगले महीने की शुरुआत तक जारी कर सकता है।

वित्त मंत्रालय इस समय रिजर्व बैंक को अपनी अंतिम टिप्पणियां भेजने की प्रक्रिया में है। मंत्रालय इस मामले में रिजर्व बैंक द्वारा जारी दिशानिर्देश के मसौदे पर अपनी टिप्पणी भेज रहा है जिसके बाद अंतिम दिशानिर्देशों की घोषणा की जानी चाहिए।

सूत्रों ने कहा कि रिजर्व बैंक में बैंकिंग परिचालन एवं विकास विभाग के प्रभारी डिप्टी गवर्नर आनंद सिन्हा अगले महीने सेवानिवृत्त होने वाले हैं और आरबीआई को उनकी सेवानिवृत्ति से पहले नियमों को अंतिम रूप दे देना चाहिए।

अनिल अंबानी की अगुवाई वाला रिलायंस समूह, वित्तीय क्षेत्र की दिग्गज रेलीगेयर और श्रीराम ग्रुप, अभियांत्रिकी क्षेत्र के एलएंडटी समूह और आदित्य बिड़ला समूह सरीखे कई बड़े उद्योग घराने बैंकिंग कारोबार में उतरने के इच्छुक हैं।

उद्योग सूत्रों ने कहा कि इनमें से ज्यादातर उद्योग समूहों ने जमीनी कार्रवाई शुरू भी कर दी है और कुछ उद्योग समूहों को भरोसा है कि वे नियामकीय रूपरेखा को पूरा कर लेंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 6, 2013, 18:42

comments powered by Disqus