Last Updated: Wednesday, January 30, 2013, 21:40

लंदन : वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि रिजर्व बैंक नए बैंक लाइसेंस के दिशानिर्देशों की एक पखवाड़े के भीतर घोषणा करेगा। दिशानिर्देश के तहत निजी क्षेत्र की इकाइयों को चार-पांच लाइसेंस दिए जाने की संभावना है।
चिदंबरम ने फाइनेंशियल टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा,‘आज से दो सप्ताह के भीतर रिजर्व बैंक और निजी इकाइयों को लाइसेंस देने के अंतिम दिशानिर्देशों की घोषणा करेगा। हमारा अनुमान है कि चार से पांच लाइसेंस दिए जाएंगे।’
रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती करने के निर्णय का स्वागत करते हुए चिदंबरम ने कहा कि आर्थिक वृद्धि दर में तेजी लाने के लिए सरकार द्वारा और कदम उठाए जाएंगे।
नए बैंक लाइसेंस के संबंध में रिजर्व बैंक को दिशानिर्देश के मसौदे पर विभिन्न भागीदारों से विचार मिले हैं और अब वह अंतिम नियमों पर काम कर रहा है। मसौदा प्रपत्र अगस्त, 2011 में जारी किया गया था।
एक टेलीविजन को दिए एक अलग इंटरव्यू में चिदंबरम ने कहा कि किसी भी पात्र निगमित इकाई को बैंकिंग क्षेत्र में प्रवेश करने के अवसर से वंचित नहीं किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा,‘लेकिन अगर दिशानिर्देश जारी कर दिए जाते हैं और कोई औद्योगिक घराना उन दिशानिर्देशों को पूरा करता है तो मुझे ऐसा कोई कारण नहीं दिखता कि उसे लाइसेंस नहीं दिया जाना चाहिए।’
उल्लेखनीय है कि अनिल अंबानी के अगुवाई वाला रिलायंस समूह, रेलीगेयर और श्रीराम समूह, एलएंडटी समूह और आदित्य बिड़ला समूह समेत कई बड़े औद्योगिक घराने बैंकिंग कारोबार में उतरने के इच्छुक हैं।
चिदंबरम ने कहा कि भारत विदेशी बैंकों को लाइसेंस देने में उदार रहा है। इस समय 26 सरकारी बैंक, 22 निजी क्षेत्र के बैंक और 40 से अधिक विदेशी बैंक देश में परिचालन कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 30, 2013, 21:40