Last Updated: Friday, March 8, 2013, 21:39

नई दिल्ली : वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि नए बैंक लाइसेंस दिशा-निर्देशों पर संभावित निजी कंपनियों द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण भारतीय रिजर्व बैंक जारी करेगा।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा,‘सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक को कुछ स्पष्ट करने के लिए नहीं कहा है। रिजर्व बैंक ने जो कुछ रखा वह बहुत स्पष्ट है। स्पष्टीकरण संबंधी ये आग्रह निजी कंपनियों से आए हैं और केंद्रीय बैंक स्पष्टीकरण की पेशकश करेगा।’
इच्छुक आवेदकों की चिंताओं को दूर करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने कल कहा था कि वह नये बैंक लाइसेंसों को लेकर अंतिम दिशा निर्देशों पर स्पष्टीकरण जारी करेगा। रिजर्व बैंक ने नए निजी बैंकों को लाइसेंस पर दिशा निर्देश पिछले महीने जारी किए थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 8, 2013, 21:39